रिपोर्टर: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत रक्तदान शिवर का आयोजन के एफ बी ब्लड सेंटर बाजपुर में कैबिनेट मंत्री बलराज पासी द्वारा फीता काटकर शुभारभ किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष टिंकू यादव और कौशल्यपुरी मंडल अध्यक्ष गुरमुख सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता और नागरिकों ने 30 यूनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम के प्रभारी अनंत जैन ,
संयोजकबिट्टू चौहान,सह संयोजक शुभम पांडे,रिंकू शर्मा उपस्थित रहे।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता गोपाल कोछड़, इरफान अली,राजेश पांडे सुशील वर्मा,देव सिंह,संदीप गुप्ता मयंक शर्मा, बी डी मिश्रा,प्रमोद राजहंस,उशांत सब्बरवाल आदि थे।