कई बैंकों में खोले गए खाते, करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा

बागपत/बागपत में थाना साइबर क्राइम बागपत पर वादी विजय कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उनके पास एक ग्रुप व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई। कॉल में पुलिस अधिकारी, वकील और जज बने लोग जुड़े थे। वादी को बताया गया कि उनके आधार कार्ड से कई फाइनेंशियल फ्रॉड हो रहे हैं। इसी बहाने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर डराया गया और बैंक खाते से 7 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए।
इस मामले में थाना साइबर क्राइम बागपत पर मुकदमा संख्या 16/2025 धारा 318(4)/308(2)/111(2)iii/205 बीएनएस व 66(डी) आईटी एक्ट में पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत साइबर क्राइम सेल ने बड़ी कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि आरोपी AGM ENTERPRISES नाम से कंपनी बनाकर बैंक खाते खुलवाते थे और उन्हीं खातों के जरिए भारी भरकम रकम का लेन-देन करते थे। पुलिस ने आरोपियों से जुड़े बैंक खातों जैसे IDFC BANK, HDFC BANK, PAYTM BANK, YES BANK, KOTAK MAHINDRA BANK, SBI आदि की जानकारी जुटाई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि खातों के जरिए करोड़ों रुपये का फ्रॉड किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खुद को एकाउंटेंट बताते थे और कंपनी AGM ENTERPRISES के नाम पर करंट अकाउंट खुलवाते थे। इन खातों के जरिए ऑनलाइन लोन भी लिया गया और रकम को ठगी में इस्तेमाल किया गया। दिल्ली के विवेक विहार क्षेत्र से भी इस नेटवर्क के सक्रिय होने के सबूत मिले हैं।पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय ने बताया कि इस बड़े साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश कर लिया गया है। इस घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और फर्जी खातों की जांच में जुटी है।