भूकंप और अग्निकांड से निपटने के लिए चला रेस्क्यू अभ्यास, विभागीय समन्वय और तत्परता ने जीता भरोसा

ईस्ट इंडिया संवाददाता वीरेंद्र तोमर बागपत
बागपत बागपत में किसी भी आपदा की घड़ी में त्वरित प्रतिक्रिया और विभागीय तालमेल ही जीवन रक्षा की कुंजी है। इसी उद्देश्य से शुक्रवार को जनपद बागपत में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर भूकंप और अग्निकांड से निपटने की व्यापक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। बड़ौत, खेकड़ा और बागपत तहसील में एक साथ किए गए इस अभ्यास ने यह साबित कर दिया कि जिला प्रशासन किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) पंकज वर्मा की देखरेख और एनडीआरएफ के प्रशिक्षित अधिकारियों की निगरानी में हुए इस अभ्यास में सभी विभागों ने अपनी तत्परता का सफल प्रदर्शन किया।बड़ौत तहसील के सराय रोड स्थित जेपीएस प्लास्टिक फैक्ट्री को अग्निकांड का इंसिडेंट साइट चुना गया। काल्पनिक सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुँचीं और फोम टेंडर व अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से लपटों को काबू में किया। फैक्ट्री में फंसे कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया भी सम्पन्न हुई। स्वास्थ्य विभाग ने घटनास्थल पर ट्रायज क्षेत्र बनाकर घायलों का उपचार किया और गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी बड़ौत भेजा गया। यहाँ आठ बिस्तरों वाला अस्थायी अस्पताल सक्रिय कर दिया गया