वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/बागपत में मिशन रोजगार के तहत शुक्रवार को विकास भवन परिसर में भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 474 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 121 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया। चयनित युवाओं को 11 हजार से 25 हजार रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा।
मेले में आकृति ज्वेलक्राफ्टज़, गार्डनस नीड प्राइवेट लिमिटेड, सिद्धि इन्फोनेट प्राइवेट लिमिटेड और पेटीएम की हायरिंग पार्टनर एजेंसी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया। कंपनियों ने तकनीकी, प्रबंधन, ग्राहक सेवा और सुरक्षा क्षेत्र सहित विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चलाई। अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू, समूह चर्चा और योग्यता परीक्षण जैसे चरणों से गुजरते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विशेष बात यह रही कि रोजगार मेले में ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों से आए युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई अभ्यर्थियों ने कहा कि ऐसे मेले उनके लिए नए अवसरों के द्वार खोलते हैं क्योंकि यहां सीधे कंपनियों से संवाद करने का मौका मिलता है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने चयनित युवाओं को ऑफर लेटर सौंपे। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने युवाओं को सकारात्मक सोच रखने और कार्यस्थल पर पूरी मेहनत व ईमानदारी से काम करने की प्रेरणा दी।
चयनित युवाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह अवसर उनके जीवन में नई शुरुआत जैसा है। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि वे लंबे समय से उपयुक्त नौकरी की तलाश में थे और रोजगार मेला उनके लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आया है। इस अवसर पर जिला सेवा योजना अधिकारी विपिन कुमार, सहायक श्रम आयुक्त गोविंद यादव, आईटीआई प्रधानाचार्य परवेज, जीएम डीआईसी अर्चना तिवारी सहित पॉलिटेक्निक के अन्य अधिकारी व विद्यालय प्रतिनिधि मौजूद रहे।
रोजगार मेलों से जहां युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, वहीं उद्योग जगत को भी प्रशिक्षित और सक्षम मानव संसाधन उपलब्ध हो रहा है। सरकार का यह प्रयास आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित।