रिपोर्ट एस पी कुशवाहा

देवरिया / न्यायालय आपके द्वार” के तहत जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता मे ग्राम पंचायत रतनपुरा, गढ़रामपुर, सोन्हुला रामनगर तथा नगर पंचायत तरकुलवा में चौपाल का आयोजन हुआ, ll ग्रामीणों की समस्याएँ सुनकर समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से शुरू आत हुई । विभागों ने योजनाओं की जानकारी के लिए स्टॉल लगाए गए।
डीएम ने कहा चौपाल का उद्देश्य शासन की योजनाओं को सीधे गाँव-गाँव तक पहुँचाना है, आमजनता को सुविधा मिल सके, चौपाल में आए व्यक्ति की समस्या का गंभीरता से संज्ञान लिया जाए उसका निस्तारण किया जाए। ग्रामीणों से कहाँ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक रहें,
वादकारियों की मौजूदगी में (43) विवादित पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। विगत तीन दिनों में एक सौ पच्चीस विवादित प्रकरणों तथा पिछले सात दिनों में सात सौ अविवादित नामांतरण प्रकरणों का समाधान किया गया, चौपालों मे पात्र लाभार्थियों को सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। इ अविवादित विरासत के छह, पात्र गृहस्थी कार्ड के नौ, अन्त्योदय कार्ड के चार, प्रधानमंत्री आवास योजना के चार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के छह, आर्थिक सहायता के चार, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों के बारह, शौचालय योजना के ग्यारह तथा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के दो प्रकरण शामिल रहे। नौ लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन, छह को विधवा पेंशन, पाँच को विकलांग प्रमाण पत्र तथा आठ को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम श्रुति शर्मा ने कहा शासन की प्राथमिकता है कोई भी पात्र सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। रतनपुरा, तरकुलवा व गढ़रामपुर में आयोजित न्यायालय एवं चौपाल कार्यक्रम में तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्र, तहसीलदार शिवेन्द्र कुमार कौण्डिल्य, नायब तहसीलदार रामपुर कारखाना गंगाराम तथा नायब तहसीलदार गौरीबाजार रत्नेश की उपस्थिति रही।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *