रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर/

बागपत/किसानों की आय को दोगुना और कृषि क्षेत्र को नई दिशा देने के लिए जिला प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत की है। कृषि विभाग ने चिया सीड्स (तुकमारिया) की खेती को प्रोत्साहित करने का अभियान शुरू किया है, अधिकारी व कर्मचारी गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक कर रहे हैं उन्हें चिया सीड्स की तकनीकी जानकारी दे रहे हैं।कृषि अधिकारियों ने किसानों से कहा चिया सीड्स की खेती न केवल फसल की गुणवत्ता में सुधार लाती है बल्कि उत्पादन भी अधिक देती है।फसल से किसानों को कम समय में बेहतर पैदावार मिल सकती है आय में वृद्धि के साथ बाजार में प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता भी बढ़ेगी। खेकड़ा तहसील के सुनहैड़ा गांव में किसान राज कुमार के खेत पर पहली बार इस बीज की बुआई की गई। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को उन्नत बीज चयन, वैज्ञानिक पद्धति से बुवाई, खाद, सिंचाई प्रबंधन तथा कीट नियंत्रण के आधुनिक उपायों की जानकारी दी।बाल गोविंद यादव ने कहाँ समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम व नई तकनीकों से जोड़ने की पहल की जाती रहती है। चिया सीड्स जैसी आधुनिक फसलें किसानों के लिए आय वृद्धि का बड़ा साधन बन सकती हैं। किसानों ने कहा उन्हें खेती के नए अवसर मिलेंगे और वे आधुनिक कृषि की ओर प्रेरित होंगे,उम्मीद है कि आने वाले समय में चिया सीड्स की खेती जनपद की कृषि को नई दिशा देगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *