रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का पुतला फूंके जाने पर आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी भड़क गई।पदाधिकारियों ने पुतला फूंकने वाले लोगों पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
गुरुवार भगवा भारत रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों ने जगतगुरू राम भद्राचार्य के ऊपर की गई टिप्पणी पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर शेखर आजाद का पुतला फूंका था। इस आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने कड़ी निंदा की है। पार्टी पदाधिकारियों के साथ भीम आर्मी के भी पदाधिकारी शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि नगर के मुख्य चौराहे पर बिना किसी कारण चंद्रशेखर शेखर आजाद का पुतला जलाया गया। इसमें भगवा रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई लोगों के शामिल होने की बात कही गई है। पदाधिकारियों का कहना है कि इस कृत्य से सांसद की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। जिलाध्यक्ष राजीव सिंह, धर्मेंद्र कश्यप, रक्षपाल गौतम समेत कई कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो भीम आर्मी भारत एकता मिशन व आजाद समाज पार्टी बड़ा आंदोलन कर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान भीम आर्मी के जयद्रथ कुमार सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर विरोध दर्ज कराया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *