रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।
राजधानी लखनऊ के थाना मोहनलालगंज निगौहा निवासी 72 वर्षीय राजू उर्फ चन्द्र प्रकाश को हत्या के मामले में जनपद उन्नाव के न्यायालय में 03 मई 1986 को आजीवन कारावास की सजा हुई थी।बंदी राजू जिला कारागार से उन्नाव से तबादला होकर केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ में 20 जुलाई 2025 को आया था। सेन्ट्रल जेल के सजायाफ्ता बंदी राजू की हालत बिगड़ने पर दो दिन पूर्व जिला अस्पताल डाक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया था, लोहिया में उपचार के दौरान बंदी ने दम तोड दिया। कारागार चिकित्सक के अनुसार बंदी को हृदय सम्बन्धी बीमारी थी। जिसकी समस्या होने पर बंदी को 21/22 सितंबर की रात लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया था। 23 सितंबर को सुबह 8:40 बजे बंदी राजू की उपचार के दौरान मौत हो गयी। सेन्ट्रल जेल वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी ने जिला मजिस्ट्रेट को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।