रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
शारदीय नवरात्र के अवसर पर सोमवार देर रात नगर में मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शीतल सांझी मंडल बजरिया की ओर से निकली नवदुर्गा शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए शिवाला मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में गूंज रहे माता रानी के भजनों पर भक्त झूम उठे। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। आरती उतारते हुए भक्तों ने माता रानी की जय-जयकार की।
नगर के विभिन्न स्थानों बगिया सोहनलाल, बगिया मंगूलाल, लालता देवी मंदिर, फूलमती मंदिर, लोहाई बाजार, पटवनगली, पृथ्वी दरवाजा, घसिया चिलौली और लोकमन में स्थापित मां दुर्गा की विशाल प्रतिमाओं के पंडाल देर शाम आरती के समय भक्तों से खचाखच भर गए। पंडाल माता के जयकारों से गूंज उठे और श्रद्धा का उत्सव देखने को मिला। मंगलवार सुबह से ही मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां ब्रह्मचारिणी की स्तुति की और दुर्गा चालीसा का पाठ कर पूजा-अर्चना की। नगर भर का माहौल भक्ति और उत्साह से सराबोर नजर आया।