रिपोर्ट आदिल अमान

कंपिल/फर्रुखाबाद
कमरुद्दीन नगर गांव में महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया। घटना पर पुलिस, प्रशासन और फॉरेंसिक टीम में जांच की।
थाना क्षेत्र के गांव कमरुद्दीन नगर में मंगलवार रात एक महिला का शव कमरे में कुंडे के सहारे साड़ी से लटका हुआ मिला। गार्गी अपने पति रजनेश और बेटे के साथ छत पर सो रही थी। बेटे के रोने पर रजनेश ने कमरे में जाकर देखा तो उनकी चीख निकल गई।
घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी। बुधवार दोपहर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। नायब तहसीलदार हर्षित ने भी जांच के लिए स्थल का दौरा किया। मौके पर पहुंचे मृतका के पिता शीशराम ने आरोप लगाया कि बेटी की हत्या कर शव लटकाया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतका की पहली शादी पांच साल पहले रजनेश के छोटे भाई स्वपनिल से हुई थी, जिनका निधन बीमारी से हो गया। तीन साल पूर्व परिजनों ने गार्गी का विवाह रजनेश से कर दिया था। एसओ कंपिल चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है।