रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर में पहली बार ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था लागू की गई है। सीपी तिराहे पर लगे आधुनिक सिग्नल लाइट अब चालू हो गई है। अब यहां से गुजरने वाले वाहनों को सिग्नल के अनुसार ही रुकना और चलना होगा। इससे लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से नगरवासियों को काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जबकि ट्रांसपोर्ट चौराहा पर पूरब और उत्तर की तरह लगी सिंगल लाइटों के आगे पेड़ आड़े आ रहे है। इस कारण यहां व्यवस्था चालू नहीं हो पाई। हालांकि मंगलवार को यहां कुछ देर के लिए व्यवस्था चालू हुई थी लेकिन पेड़ मुसीबत बन गया। उस पर ट्रैफिक पुलिस संबंधित ठेकेदार को जानकारी दी। ट्रैफिक पुलिस ने बताया बुधवार को ठेकेदार ने आने की बात कही है। इस व्यवस्था को लागू कराने में उद्योगपति सत्य प्रकाश अग्रवाल और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश अग्रवाल का सहयोग रहा। दोनों ने नगर के प्रमुख चौराहों पर जाम से राहत दिलाने और यातायात व्यवस्था को सुचारू करने की दिशा में लगातार पहल की। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि कायमगंज के इतिहास में पहली बार ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था लागू हुई है, जिससे आम जनता और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने व्यापारी समाज की ओर से उनके प्रयासों की सराहना की। यातायात पुलिस के अनुसार अब दोनों चौराहों पर सख्ती से ट्रैफिक नियमों का पालन कराया जाएगा। बेतरतीब वाहन चलाने वाले और सिग्नल तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि जनता की सहयोग भावना से यह व्यवस्था और कारगर साबित होगी।