रिपोर्ट के के।

फर्रुखाबाद।
होम्योपैथिक चिकित्सालय डॉ राम मनोहर लोहिया में आयुष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ अनामिका मिश्रा द्वारा महिलाओं से संबंधित होने वाले रोगों के बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को अपनी बीमारी के संबंध में जागरूक होना पड़ेगा। यह ऐसी बीमारी है जो जल्दी समाप्त नहीं होती। गर्भावस्था के दौरान बीमारियां विकराल रूप ले लेती हैं। जिससे जच्चा-बच्चा दोनों को जिंदगी-मौत से खेलना पड़ता है। आने वाली पीढ़ी का भी इस पर असर पड़ता है। इन बीमारियों में क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए कौन-कौन सी दवाई लेनी चाहिए उसे उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया। उसी के साथ योग प्रशिक्षक शालिनी सक्सेना व योग सहायक अनूप कुमार द्वारा प्राणायाम, आहार की जानकारी दी गई।