रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।

अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के इतिहास पर आधारित खंडकाव्य मेहंदी में तलवार का लोकार्पण 28 सितंबर दिन रविवार को सुबह 10 बजे ठंडी सड़क नवभारत सभा भवन में होगा। युवा साहित्यकार हेमंत सिंह राजपूत ने आज दोपहर नवभारत सभा भवन में बताया कि खंडकाव्य मेहंदी में तलवार अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी के इतिहास पर लिखी गई है। 200/ रुपए कीमत काव्य पाठ मेहंदी में तलवार अमेजान पर भी उपलब्ध है। थाना कमालगंज के ग्राम बझेरा निवासी हेमंत सिंह राजपूत ने बताया कि मैं अमेठी आर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करता हू। महान कवित्री महादेवी वर्मा एवं प्रख्यात कवि शिवओम अम्बर की प्रेरणा से काव्य पाठ लिखा है। राजपूत ने बताया कि जब रानी अवंती बाई को मेहंदी लगाकर श्रंगार करने की आवश्यकता थी तब उनके राज्य को हड़पने के लिए अंग्रेजों ने हमला बोल दिया था।मजबूरन रानी अवंती बाई लोधी को तलवार उठानी पड़ी कार्यक्रम के संयोजक परशुराम वर्मा ने बताया कि काव्य पाठ का विमोचन 28 सितंबर को प्रात:10 बजे नवभारत सभा भवन में होगा जिले के अलावा देश भर के बड़े साहित्यकार अधिकारी समाजसेवी राजनेता एवं साहित्य प्रेमी मौजूद रहेंगे।वार्ता के दौरान आलू आढ़ती एवं किसान नेता अरविंद राजपूत मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *