रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत तहसील के दाहा स्थित ड्रग वेयरहाउस का शुक्रवार को औषधि निरीक्षक मोहित कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और साफ-सफाई को लेकर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दवाइयों के भंडारण में किसी प्रकार की सीलन या नमी नहीं होनी चाहिए। यदि इसमें लापरवाही पाई गई तो संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक ने कुल 18 दवाइयों के सैंपल एकत्रित किए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला (लैब) में भेजा गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी दवाइयों का रख-रखाव मानकों के अनुरूप किया जाए ताकि मरीजों तक सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ पहुंच सकें।
मोहित कुमार ने यह भी निर्देशित किया कि ड्रग वेयरहाउस में समय-समय पर नियमित जांच की जाएगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
औषधि निरीक्षक ने मौके पर मौजूद प्रभारी फार्मासिस्ट रमेश कुमार व अन्य कर्मचारियों को चेताया कि यह जिम्मेदारी केवल औपचारिकता नहीं है बल्कि जनस्वास्थ्य से सीधे जुड़ा विषय है। ऐसे में दवाओं की गुणवत्ता और भंडारण की स्थिति पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता।