ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद।
फतेहगढ़ में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका नें अभियान चलाकर अतिक्रमण हटानें की चेतावनी दी| इसके साथ ही कुछ जगह पर अतिक्रमण को ध्वस्त भी किया गया|
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी विनोद कुमार के साथ व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला आदि नें फतेहगढ़ चौराहे से कोतवाली मार्ग पर जिला जेल चौराहे व पुलिस लाइन की तरफ अभियान चलाकर दुकानों के बाहर सामान आदि लगाकर अतिक्रमण ना करने की चेतावनी दी| इसके साथ ही कई जगहों पर अतिक्रमण को हटाकर सामान भुई जब्त किया गया |
ईओ विनोद कुमार नें बताया कि दुकानदारों को हिदायत दी गयी है| कई जगह से अतिक्रमण को साफ किया गया है| यदि इसके बाद दोबारा अतिक्रमण किया गया तो भारी जुर्माना किया जायेगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बहन से मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी, केस दर्जईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंहकायमगंज/फर्रुखाबादनगर के मोहल्ला वजरिया वेगराज निवासी युवती उज्मा ने अपने ही भाइयों पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।उज्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 13 अगस्त की शाम करीब चार बजे वह घर पर खराब टीवी को उतार रही थी। इसी दौरान उसके भाई नजमुल नाजिम और जावेद बिना वजह आ गए और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट में युवती को गंभीर चोटें आईं।मामले की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।