ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वही मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका जताई है। बता दे कि बाजपुर के ग्राम शिवपुरी निवासी कुलवंत कौर पत्नी मनवीर सिंह अचानक काशीपुर से बरेली जा रही ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे कुलवंत कौर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही केलाखेड़ा थाने की महिला एसआई पूनम रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया। कुलवंत कौर की मौत की सूचना मिलते ही महिला के परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां बाजपुर के ग्राम गोबरा निवासी मृतक महिला के चाचा दर्शन सिंह ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कुलवंत कौर के ससुरालयों द्वारा उन्हें घटना की जानकारी भी नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि जब उन्हें जानकारी मिली तो वह गांव में पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उन्हें सुबह कुलवंत कौर और उसके ससुरालयों के बीच मारपीट होने की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा लगातार उनकी भतीजी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। जिसको लेकर पूर्व में कई बार पंचायत हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने पुलिस से मामले की जांच करवाने की मांग की है। वही केलाखेड़ा थाना के एसआई मोहित सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।