ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी

फर्रुखाबाद।
जनपद आए आरटीओ कानपुर नेंp एआरटीओ को डग्गामार वाहनों व ओबर लोड वाहनों पर कार्यवाही के निर्देश दिये| उन्होंने अन्य योजनाओ की समीक्षा भी की|
सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन कानपुर राकेंद्र सिंह व आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पंहुचे| उन्होंने राजस्व कार्यों, एक मुश्त समाधान योंजन की समीक्षा की| इसके साथ ही पटल प्रभारियों से भी जानकारी कर बेहतर कार्य सम्पादित करनें के निर्देश दिये| इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ओबर लोड वाहनों व डग्गामार वाहनों पर शिकंजा कसने के भी निर्देश भी दिये| उन्होंने बताया कि जनपद राजस्व बसूली में टॉप 5 नंबर पर चल रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बहन से मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी, केस दर्जईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंहकायमगंज/फर्रुखाबादनगर के मोहल्ला वजरिया वेगराज निवासी युवती उज्मा ने अपने ही भाइयों पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।उज्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 13 अगस्त की शाम करीब चार बजे वह घर पर खराब टीवी को उतार रही थी। इसी दौरान उसके भाई नजमुल नाजिम और जावेद बिना वजह आ गए और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट में युवती को गंभीर चोटें आईं।मामले की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।