×

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस व एसओजी टीम ने चोरी की 21 बाइको के साथ 2 अभियुक्त व 2 बाल अपचारियों को किया गिरफ्तार

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मझोला निवासी शेखर ने कोतवाली में 17 अगस्त को मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर पुलिस व एस ओ जी की टीम ने चार बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बाइक चोरों में दो बाल अपचारी भी शामिल हैं। पुलिस ने चोरों के पास से 21 बाइक, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में हिमांशु शाक्य व दो बाल अपचारी ने बताया कि उन्होंने चोरी की बाइकों को कायमगंज क्षेत्र स्थित नरैनामऊ पुल के पास नहर विभाग के पुराने खंडर व थाना मऊ दरवाजा स्थित हिमांशु ने खेत के पास बने टीले के पास से 19 मोटर साइकिलों को बरामद किया। वहां पुलिस ने चोरों के पास से दो मोटरसाइकिल समेत 21 मोटरसाइकिल बरामद की। उन्होंने बताया कि वो रेती से बाइक के चेचिस नंबर को मिटा देते थे। वही नंबर प्लेट को भी बदल देते थे। चोरी की गई बाइकों को बो राहगीरों में भेज देते थे। जो भी पैसा मिलता उसे आपस में बांट लेते थे। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने खुलासा करते हुए बताया कि एस ओ जी प्रभारी जितेंद्र चौधरी, कायमगंज कोतवाली प्रभारी राम अवतार व कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह ने थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के गांव अर्रापहाड़पुर निवासी हिमांशु शाक्य व जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर के गांव किशनपुर निवासी अंकित यादव व दो बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

Post Comment

You May Have Missed