×

पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन,नगर मे जल्द अतिक्रमण हटाने की रूपरेखा बनाई जायगी, एसडीएम

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक में जाम व अतिक्रमण का मुद्दा उठा। एसडीएम ने कहा नपा, व्यापारी व नगर के लोगो के साथ वार्ता कर रूपरेखा बनाई जाएगी। बैठक में 6 दिसंबर को लेकर भी चर्चा हुई।
6 दिसंबर को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक एसडीएम रवींद्र सिंह व सीओ जयसिंह परिहार की मौजूदगी में हुई। बैठक में कहा गया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज भी है। वही डा. भीमराव आंबेडकर का महा परिनिर्वाण दिवस भी है। अधिकारियों ने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या है तो बताए। व्यापारी नेताओं ने ईरिक्शा को लेकर वनवे व्यवस्था लागू करने की मांग की। इस पर एसडीएम ने कहा कि इसको लेकर नगर पालिका, व्यापारी व नगर के लोगो के साथ वार्ता की जाएगी। वही अतिक्रमण को लेकर भी रुपरेखा तैयार की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि कोई ऐसा कार्य न करे जिससे सौहार्द बिगड़े। सभी शांतिपूर्ण रहे। उन्होंने साफ कहा कानून व्यवस्था के साथ खिलबाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। एसडीएम ने कहा शुक्रवार ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। सभी जगह पुलिस एलर्ट रहेगी। उन्होंने नगर लोगो से कहा अपने अपने प्रतिष्ठानों व गोदामों पर सीसीटीवी कैमरे रोड की तरफ जरूर लगवाए। इस मौके पर डा. विकास शर्मा, व्यापारी नेता मनोज कौशल, आदेश अग्निहोत्री, संजय गुप्ता, अमित सेठ, हिजामं नेता प्रदीप सक्सेना, सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम, शिवमंगल कौशल, अनुराग कौशल, अनुराग कौशल, मुफ्तीस सलीम, जावेद हुसैन, गुड्डू खां, राशिद खां, साजिद उर्फ मुन्ना, अशलम आलम खां, सहरोज बहादुर, बाबर खां, दुर्वेश चंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed