×

आक्रोशित कांग्रेसियों ने बेरिया तिराह पर गृह मंत्री का पुतला फूका

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: 21 दिसम्बर- भारत रत्न डाॅ.भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में दर्जनों आक्रोशित कांग्रेसियों ने बेरिया तिराहे पर गृह मंत्री का पुतला फूँककर आक्रोश जताया। आक्रोशित कांग्रेसियों ने बाबा साहब पर की गई टिप्पणी की क़े शब्दों में निन्दा की। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से तत्काल अपना बयान वापिस लेने, सार्वजनिक माफी माँगने और पद से इस्तीफा देने की माँग की। विधायक प्रतिनिधि डीके जोशी ने संबोधित करते हुए कहा देश के गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के खिलाफ टिप्पणी कर देश का अपमान किया है। उन्होंने कहा गृहमंत्री अमित शाह द्वारा देश की जनता से माफी मांगते हुए गृहमंत्री पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। गृह मंत्री की के पद पर रहते हुए ऐसे बयान बाजी करना देश के हित में ठीक नहीं है। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सत्यवान गर्ग ने कहा गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जो भीमराव अंबेडकर साहब के खिलाफ टिप्पणी की गई है वह जितनी भी निंदा की जाए कम है ऐसे आसीन पद पर रहकर अमित शाह द्वारा अंबेडकर साहब के खिलाफ टिप्पणी की गई उन्हें तुरंत ही अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।इस मौके पर कांग्रेस ब्लाॅकाध्यक्ष पवन शर्मा, नगराध्यक्ष सत्यवान गर्ग,किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवदीप सिंह कंग,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष महीपाल सिंह यादव, पूर्व जिला महासचिव प्रेम यादव, रेशम यादव, अभिषेक तिवारी, बलवीर सिंह कालू, महेश कुमार आशू, आदित्य चानना, जैदी खां, फरजन्द अंसारी, नितिन बिष्ट, पूरन बिष्ट, बहादुर भण्डारी, निसार अहमद, मौ. आसिफ, दीशू कश्यप आदि थे।

Post Comment

You May Have Missed