उपखनिज से भरे डंपर ने ली एक युवक की जान
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन




उत्तराखंड
बाजपुर सुल्तानपुर पट्टी/ उधमसिंह नगर उपखनिज से भरे एक डंपर ने ली एक युवक की जान ।मंगलवार को सोमपाल पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम वगड़खा जिला रामपुर सुल्तानपुर पट्टी से मोटरसाइकिल से अपने साले राजपाल के यहां बन्नाखेड़ा जा रहे थे कि अचानक रामजीवनपुर रोड पर सामने से आ उपखनिज से भरे डंपर ने सामने से टक्कर मार दी जिससे सोमपाल की मौके पर मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच सोमपाल को पी एम के लिए काशीपुर भेज दिया ।बताते चले कि अभी चार दिन पहले ही एन एच 74पर तेज रफ्तार डंपर ने स्कूली बस ओर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी ,मृतक के साले राजपाल ने बताया कि सोमपाल सोमवार की रात को एक शादी में सुल्तानपुर पट्टी आए थे और बताया कि सोमपाल अपने पीछे दो लड़के दो लड़कियों को छोड़ गए हैं


Post Comment