रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम अरुण कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान फरियादियों ने भूमि विवाद, अतिक्रमण, बिजली बिल और सरकारी योजनाओं से जुड़ी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं। कुल 105 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 11 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शमशाबाद के धनियापुर निवासी बाबूराम ने चकरोड खुलवाने की मांग की, वहीं कुबेरपुर के आखिर खान ने खतौनी में अशुद्ध प्रविष्टि को लेकर शिकायत दर्ज कराई। नगर के मोहल्ला पृथ्वीदरवाजा निवासी संतोषी देवी, दिव्यांग हैं, उन्होंने फरियाद की कि उनके मकान पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। गांव हंसापुर गौराई के जितेंद्र सिंह ने बिजली का बिल अधिक आने की शिकायत की, जबकि पिलखना निवासी राजेश कुमार ने मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। मां दुर्गा समूह महिला समिति की सदस्यो ने ग्राम पंचायत सचिव पर सामुदायिक शौचालय में तैनात महिला कर्मचारी को हटाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पहाड़पुर अटसैनी निवासी जितेंद्र सिंह ने अपनी जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की, वहीं कुबेरपुर निवासी वाहिद अली ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी जमीन पर एक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है और विरोध करने पर मारपीट करता है। एडीएम ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अतुल कुमार, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नायब तहसीलदार अनवर हुसैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।