फिरोजाबाद महोत्सव में गूंजा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ्ता का संदेश, बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
फिरोजाबाद ।

टूरिज्म विभाग और जिला प्रशासन द्वारा पी.डी. जैन इंटर कॉलेज फिरोजाबाद के मैदान में आयोजित संस्कृति के महाकुंभ “फिरोजाबाद महोत्सव – 2025” के पंचम दिवस के मध्यान्ह में नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें, जादूगर देव के जादू भरे खेल तमाशे का लुफ्त उठाया। इस दौरान पाली इंटर कॉलेज शिकोहाबाद एवं राजकीय हाई स्कूल सिविल लाइन ने सरस्वती वंदना, राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर की छात्राओं द्वारा स्वागत गान, सामूहिक गाना पुरातन सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा रामायण प्रस्तुति, न्यू ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आरम्भ है, प्रचंड है, लिटिल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने बॉलीवुड थीम, पंजाबी मैशअप, मोबाइल एडिक्शन, हरियाणी मैशएप, एस डी मेमोरियल स्कूल की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, वृद्धाश्रम एक्ट, नवरात्रि कार्यक्रम, शशी इंटरनेशनल स्कूल, टूंडला की छात्राओं ने सत्यम शिवम सुन्दरम, मेरे घर राम आएंगे, डी पी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने राम प्रस्तुति, उमा गौतम ने लोक गीत, ग्रीन वैली स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने पिता को समर्पित, शिक्षा एक्ट, ए. जी .पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने यूनिटी नृत्य, देशभक्ति नृत्य एवं एम जी डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन निगम के कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल ने किया।
महापौर कामिनी राठौर, मुख्य विकास अधिकारी आईएएस शत्रोहन वैश्य एवं नगर आयुक्त आईएएस ऋषि राज ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और नगर को स्वच्छ व हरा भरा बनाए रखने के साथ साथ सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन का प्रयोग न करने की अपील करते हुए स्वच्छ्ता का संदेश दिया।
सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए नगर आयुक्त आईएएस ऋषि राज ने नगर निगम के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन, जिला सूचना विभाग के वरिष्ठ सहायक दिलशाद, जेडएसओ संदीप भार्गव, स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी अरविन्द भारती, खाद्य निरीक्षक विपन कुमार ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ्ता श्रीमती अनुपम शर्मा एवं हरीओम वर्मा एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, समाजसेवी, विद्यार्थी और पार्षद गण उपस्थित रहे।
Post Comment