×

खुशियाँ मातम मे बदलीं बहन की डोली उठने से पहले मार्ग दुर्घटना में भाई की मौत बाबा गम्भीर रूप से घायल

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज।बाबा के साथ बहन की शादी के लिए सौरिख से सामान खरीद कर बाइक से घर आ रहे युवक की बाइक में सामने से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। घटना में युवक की मौत हो गई जबकि बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद अस्पताल पहुंचे परिजन बगैर किसी कार्रवाई के डॉक्टर से अभद्रता कर जबरन शव उठा ले गए। पुलिस शव को वापस लाने के लिए प्रयास में जुटी है। मैनपुरी जनपद के किसनी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी रोहित कुमार (18) पुत्र गरीबदास बाल्मीक रविवार को बाबा विपिन कुमार के साथ बाइक से बहन प्रीति की शादी के लिए सौरिख से सामान खरीदने आया था। वापस जाते समय सकरावा थाना क्षेत्र के परौर गांव के पास सामने से आई तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस की सहायता से घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। विपिन को गंभीर हालत में मिनी पीजीआई सैफई के लिए रेफर किया गया। सूचना पर पहुंचे परिजन बगैर किसी कार्रवाई के शव ले जाने की जिद करने लगे। मौजूद डॉक्टरों ने जब रोकने का प्रयास किया उनको गाड़ी से टक्कर मारने का प्रयास करते हुए शव लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी ने शव ले जा रहे परिजनों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तब तक वे जा चुके थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजन किसी भी कार्रवाई से इनकार कर रहे है। मृतक की बहन प्रीति की रविवार को ही बारात आनी थी। परिवार के लोग तैयारी में जुटे थे। हादसे में रोहित की मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

Post Comment

You May Have Missed