×

मूकबधिर दोस्त ने 500 रुपये के लिए की हत्या: पहचान छिपाने के लिए गर्दन, चाकू से काटी छीले बाल चादर डालकर लगा दी,आग पुलिस ने किया खुलासा

फिरोजाबाद।

चार दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी मृतक के मूकबधिर दोस्त को गिरफ्तार कर दिया। पहले दोस्त के साथ बैठकर शराब पी। जेब से 500 रुपये निकालने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में चाकू से उसका सिर धड़ से अलग करते हुए सिर के बाल छील दिए और चादर डालकर आग लगा दी।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि 15 फरवरी को थाना उत्तर क्षेत्र के झील की पुलिया के समीप एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला था। उसका सिर धड़ से अलग कर दिया था। उसकी पहचान 25 वर्षीय सोनू निवासी बघेल कालोनी थाना उत्तर के रूप में हुई थी। मृतक की मां सीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। घटना के खुलासे के लिए 3 टीमें लगाई गईं थीं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस ने आरोपी राजकुमार उर्फ गूंगा पुत्र मुकट सिंह निवासी बघेल कॉलोनी थाना उत्तर को बैंदी की पुलिया थाना उत्तर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने इशारे से बताया कि वह दोनों दोस्त थे। सोनू और उसने बैठकर शराब पी। सोनू ने उसकी जेब से 500 रुपये निकाल लिए थे। जिसे लेकर उनके बीच लड़ाई हुई। खाली मैदान के पास झाड़ियों में उसने सोनू की गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद घर जाकर चाकू, माचिस और चादर ले आया। चाकू से उसका गला काट दिया और उसके बाल छील दिए। सिर पर चादर डालकर आग लगा दी, जिससे उसकी पहचान न हो सके। खुलासा करने वाली टीम में इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे, उपनिरीक्षक दीपक तिवारी, अमित तोमर, सुनील कुमार आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Previous post

एसपी के निर्देशन में सिंघावली अहीर थाने पर आगामी त्यौहारों को लेकर हुईं पीस कमेटी की मीटिंग

Next post

पैथाना प्रधान की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद प्रधान पद के उपचुनाव में 44.75 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले बोट

Post Comment

You May Have Missed