ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ;आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर दर्जनों आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रतिनिधि डीके जोशी के नेतृत्व में बेरिया तिराहे पर उत्तराखंड सरकार एवं अडानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। चेतावनी देते हुए कहां कहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर बाजपुर विधानसभा में नहीं लगने देंगे। स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर सरकार जनता को गुमराह कर रही है यह प्रीपेड मीटर जनता का खून चूसेंगे और इसका फायदा अडानी कंपनी को पहुंचाया जाएगा।यह कंपनी अडानी की है उत्तराखंड सरकार ने विद्युत विभाग अडानी के हवाले कर दिया है। विधायक प्रतिनिधि डीके जोशी ने कहा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अडानी को फायदा पहुंचा रहे हैं।उत्तराखंड की जनता को प्रीपेड मीटर लगाकर लूट जाएगा उसका पैसा सारा अडानी कंपनी ले जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता को पता नहीं की प्रीपेड मीटर की कितनी स्पीड है कितना बिल आएगा जनता को इसकी जानकारी नहीं है। जनता प्रीपेड मीटर का बिल भी जमा नहीं कर पाएगी। यह प्रीपेड मीटर जनता को लूटेंगे उनका खून चूसेंगे और अडानी को यह सरकार फायदा पहुंचाएगी। उन्होंने कहा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य उप नेता भूवन कापडी सहित कांग्रेस के विधायक एवं कार्यकर्ता विधानसभा पर प्रीपेड मीटर को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। किसी भी कीमत पर प्रीपेड मीटर विधानसभा क्षेत्र में नहीं लगने दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस उत्तराखंड में प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर हर कदम पर सरकार का विरोध करेगी।इस मौके पर पवन शर्मा,रईस अहमद,वरुण कपूर,साबिर हुसैन,सादक हुसैन, जीत सिंह,नवदीप सिंह कंग, फुरकान रजा,इंदर सिंह,परवेज शेख,पूरन जोशी,आशु मेहरा, आदित्य चांनना,बंटी सिंह, कामरान खान,शकील प्रधान, अभिषेक तिवारी,मुर्तजा अली, आदि मौजूद थे।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *