×

युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाना अति सुंदर, लेकिन व्यापारियों क़ी मांगों को बजट में शामिल न करना दुर्भाग्यपूर्ण – राज शर्मा

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। खुदरा व्यापार पर ध्यान नहीं दिया जाना व्यापारियों में निराशा यह बात भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश जनपद कन्नौज के जिला अध्यक्ष राज शर्मा के द्वारा व्यापारी हितों में कही गईं। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के द्वारा बजट पेश किया गया। जो 8 लाख 8 हजार 736 करोड रुपए का भारी भरकम बजट और पिछली बार से 9% ज्यादा बजट पेश किया जाना उत्तर प्रदेश सरकार के लिए गौरवान्वित का विषय है। लेकिन व्यापारियों की मांगों को दरकिनार करना सरकार की सबसे बड़ी भूल है। उधोग व्यापार मण्डल के कन्नौज जिलाध्यक्ष राज शर्मा ने बताया कि व्यापारी वर्ग सभी वर्गों को रोजगार देने का कार्य बड़े स्तर पर करता है। और सरकार को भारी भरकम टैक्स भी अदा करके प्रदेश में उन्नति के मार्गों को प्रशस्त करता है। करोना काल से आज तक उबर नहीं पाया है व्यापारी वर्ग। मार्केट में ऑनलाइन प्रोडक्ट बिकने से मिडिल क्लास व्यापारी बहुत ही चिंतित है। इस पर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार क़ो ऑनलाइन बिक्री पर उच्च स्तरीय गाइडलाइन बनाने की जरूरत है। जिससे मध्यम वर्गीय का व्यापार बचा रहे। एक लाख नए सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना करना, मैन्युफैक्चर सेक्टर में निवेश से रोजगार के अवसर युवाओं में देखने को मिलेंगे। लेकिन सरकार को मिडिल क्लास ट्रेडिंग व्यापारियों का भी ध्यान रखना चाहिए था। ट्रेडिंग व्यापारियों के पास सिर्फ और सिर्फ बैंक लिमिट का ही सहारा रहता है, जो की हर मध्यम व्यापारी के लिए चुनौती पूर्ण विषय है। सरकार को मध्यम वर्गीय ट्रेडिंग व्यापारियों के लिए भी ब्याज मुक्त योजना पर ध्यान देना चाहिए, जो कम से कम 10 लाख रुपए तक की योजना हो। जनपद कन्नौज में ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण की मांगों को भी अनदेखा करना, कहीं ना कहीं निराशा का विषय है।

Previous post

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उड़ीसा से अयोध्या के बाद वृदांवन मथुरा दर्शन करने जा रहे श्रृद्वालुओ की कार डिवाइडर से टकराकर पलटी पांच लोग घायल

Next post

70 वार्डों में सुपरवाइजरों के माध्यम से कर वसूली शुरू कराई ई-पाश मशीन के माध्यम से लोग अपने घर बैठे बकाया गृह व जलकर कर सकते है जमा

Post Comment

You May Have Missed