विकास भवन सभागार कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी आईएएस शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में की गई समीक्षा बैठक 9 विकास खण्डों के 18 प्रधानों को प्रशस्ति पत्र व चेक देकर किया गया सम्मानित
फिरोजाबाद ।

मुख्य विकास अधिकारी आईएएस शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार कक्ष में पीएम सूर्य घर योजना, सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महाशिवरात्रि के अवसर पर सफाई व्यवस्था, गांव में पुस्तकालय और खेल के मैदान के संचालन की स्थिति, अंत्येष्टि स्थल के संचालन की स्थितियों की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान, मुख्य विकास अधिकारी सभी 9 विकास खण्डों के 18 प्रधानों को प्रशस्ति पत्र व चेक देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी आईएएस शत्रोहन वैश्य ने बताया कि, इस योजना हेतु प्रत्येक मॉडल सोलर ग्राम के लिए भारत सरकार द्वारा रुपए एक करोड़ वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है, इसमें सार्वजनिक प्रयोजनों के लिए शत-प्रतिशत वित्तीय सहायता सरकारी समितियां एवं श्रम सहायता समूह कोऑपरेटिव सोसायटी तथा डेयरी, मत्स्य पालन आदि के लिए 10 प्रतिशत धनराशि लाभार्थी संस्था से लिया जाएगा और शेष वित्तीय सहायता केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त आयुष्मान कार्ड का लाभ ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को मिल सके, इसके लिए निर्देशित करते हुए प्रत्येक ग्राम में पुस्तकालय व खेल के मैदानों का निर्माण कराए जाने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि, जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम में पुस्तकालय और खेल के मैदान अवश्य निर्मित हो, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न हो, इसके अलावा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य भी प्राथमिकता के तौर पर कराया जाएं।
परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि, प्रधानमंत्री आवास सर्वे का कार्य लगातार चल रहा है, परंतु कुछ ब्लॉक इसमें लापरवाही बरत रहे हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने उन ब्लॉकों को निर्देशित करते हुए कहा कि, जहां पर कार्य की प्रगति ठीक नहीं है, वहां की स्थितियां यदि शीघ्र ठीक नहीं कराई गई, तो उन पंचायतों के सचिव, खंड विकास अधिकारियों पर कार्यवाही कराई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अधिकारी, परियोजना निदेशक, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।
Post Comment