×

बरसाना की लड्डू होली व लठ्ठमार होली का होगा भव्य आयोजन/ ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारी श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों से रहे विन्रम

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिल लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में रंगोत्सव 2025 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई संपन्न। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने जनपद में आयोजित होने वाले विभिन्न होली के आयोजनों से मंत्री जी को अवगत कराया, जिसमें 7 मार्च को बरसाना की लड्डू होली, 8 मार्च को लट्ठमार होली, 9 मार्च को नंदगांव की लट्ठमार होली व गांव रावल की रंग लट्ठमार होली, 10 मार्च को कृष्ण जन्मस्थान व बांके बिहारी मंदिर की फूल होली, 11 मार्च को द्वारिकाधीश मंदिर की होली व गोकुल की छड़ीमार होली, 13 मार्च को चतुर्वेदी समाज का डोला व गांव फालैन की होलिका दहन, 14 मार्च को धुलेंडी, 15 मार्च को दाऊजी का हुरंगा, नंदगांव का हुरंगा, ग्राम जाब का हुरंगा, मुखराई का चरकुला, 16 मार्च को बठैन का हुरंगा, गिडोह का हुरंगा, 21 मार्च को महावन में छड़ीमार होली तथा 22 मार्च को वृंदावन में श्री रंग जी मंदिर की होली होनी है।
मंत्री जी ने बरसाना की लड्डू व लट्ठमार होली को भव्य व आकर्षण बनाने के लिए मेला क्षेत्र को राधाकृष्ण जी की लीलाओं के चित्रण से सजाने, लाइटिंग, प्रवेश द्वार, साज सज्जा आदि के निर्देश दिए।जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने अवगत कराया कि राधारानी जी मंदिर के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में सीढ़ियों के रास्ते से प्रवेश कराया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं को जयपुर मंदिर मार्ग से नीचे उतारा जाएगा।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार ने अवगत कराया कि बरसाना में 56 पार्किंग, 94 बैरियर, 7 कुंडो की बैरीकेडिंग, 6 वॉच टॉवर बनाए जा रहे है। नंदगांव में 16 पार्किंग तथा 35 बैरियर बनाए जा रहे है। माननीय मंत्री जी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि बरसाना को जोड़ने वाली समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त करे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रंगीली गली में जर्जर मकानों, गिरासू/ लटके छज्जों को हटाया जाए। नगर पंचायत बरसाना की अधिशासी अधिकारी जर्जर भवन स्वामियों को नोटिस जारी करे तथा जर्जर भवनों/ छज्जों को ध्वस्त कराए।
मंत्री जी ने पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय को निर्देश दिए कि रंगीली गली के मकानों के छतों पर पुलिस ड्यूटी लगाई जाए। मकानों के छतों व छज्जों पर किसी को न आने दे। ड्यूटी में तैनात समस्त पुलिस कर्मचारी श्रद्धालुओं व पर्यटकों से विन्रम रहे मंत्री जी ने निर्देश दिए कि समस्त सीसीटीवी कैमरों के पास बोर्ड लगाए कि आप कैमरे की निगरानी में है तथा पी.ए. सिस्टम से निरंतर अनाउंसमेंट करते रहे की आप कैमरे की निगरानी में है, जिससे शरारती, हुड़दंगी व असामाजिक तत्वों में भय बना रहे। पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि मेला क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या के निदान के लिए समस्त मोबाइल कंपनी के मोबाइल टावर्स को लगाया जाएगा। ड्रोन कैमरा तथा 126 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रहेगी। मेला क्षेत्र को 7 जोन व 18 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
मंत्री ने जिला पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया रोस्टर बनाकर सफाई सुनिश्चित करे तथा नियमित निरीक्षण कर सफाई व्यवस्थाओं का जायजा ले। श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं सुदृंढ़ होनी चाहिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा ने अवगत कराया कि बरसाना में 13 कैंप, 5 मोबाइल / बाइक एम्बुलेंस, 12 एम्बुलेंस, समस्त सीएचसी व पीएचसी एक्टिव मोड में रहेंगे। सभी स्थानों पर पर्याप्त दवाओं की सुविधा तथा चिकित्सकों की तैनाती रहेगी। मंत्री ने सीएमओ को निर्देश दिए कि आकस्मिक दुर्घटना के लिए सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों में इलाज की व्यवस्था की जाए तथा प्राइवेट एम्बुलेंस स्वामियों से भी पूर्व में बैठक करले। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए व्यवस्थाएं की जाए। व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित करे कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो।
विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खंभों, ट्रांसफार्मर, तारों आदि का निरीक्षण करे। गली एवं सड़कों पर विद्युत के तार ढीले न दिखाई दें। खंभों की प्लास्टिक रैपिंग करना सुनिश्चित करें।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र ने सिंचाई विभाग को गोवर्धन ड्रेन की उत्कृष्ट साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगर पंचायत को गौवंशों को गौशालाओं में पहुंचाने, अवैध होर्डिंग्स की हटाने तथा क्षेत्र में पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। मंत्री जी ने अग्नि शमन विभाग को समस्त मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए अग्निशमन संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 150 बसे बरसाना के लिए मथुरा और वृंदावन से चलाई जाएंगे। मंत्री ने परिवहन विभाग को निर्देश किया कि बसों का संचालन मथुरा से छाता एवं मथुरा से कोसी होते हुए बरसाना की ओर भी किया जाए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिलावटी पनीर और खोया पर नजर रखे तथा कार्यवाही सुनिश्चित करे। आम जनमानस एवं दुकानदारों को फूड सेफ्टी के सम्बन्ध में जागरूक करते रहे। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के नाम पर दुकानदारों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। उन्होंने भंडारा लगाने वालों को डस्टबिन/ कूड़ादान लगाने के लिए निर्देशित करने को कहा।
विधायक बल्देव पूरन प्रकाश ने लोक निर्माण विभाग एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि बल्देव क्षेत्र को जोड़ने वाली समस्त सड़कों की मरम्मत / पैचिंग/ गड्ढा मुक्त कराया जाए। दाऊजी मंदिर के आस पास साफ सफाई सुनिश्चित करें। नहर में पानी चलाए जिससे श्रद्धालुओं को स्वच्छ पानी मिले। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बल्देव के लिए और अधिक बसों का संचालन सुनिश्चित करे। बैठक में विधायक बल्देव पूरन प्रकाश , उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र , जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, सीईओ श्याम बहादुर सिंह, नगर निगम मथुरा वृंदावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, सीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी छाता श्वेता, उप जिलाधिकारी गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन धीरेन्द्र प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक अरुण कुमार, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी, एसीएमओ भूदेव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Previous post

बाइक से बारात में शामिल होने जा रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके पर दोनों की मौत

Next post

कानपुर अस्पताल में भर्ती पत्नी के इलाज के लिए रुपये लेने आए पति की मार्ग दुर्घटना में मौत

Post Comment

You May Have Missed