तंबाकू मुक्त युवा अभियान को लेकर लोगों को किया जागरूक
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सोमवार को लक्ष्मी यदुनंदन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने महाविद्यालय परिसर में अपने प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया। शिविर के प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर और एसएनएम फील्ड में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। द्वितीय सत्र में ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान‘ के तहत आमजन को तंबाकू उत्पादों के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। इस बौद्धिक सत्र में हिंदी विभाग की अध्यक्ष, डॉ. आरती दुबे ने युवाओं को तंबाकू सेवन से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों से बचाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि तंबाकू से कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह और मोतियाबिंद जैसी बीमारियां हो सकती हैं। कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे स्वयं तंबाकू का सेवन न करें और इसके दुष्परिणामों से लोगों को परिचित कराकर जागरूक करें।
Post Comment