अवागढ़ में हर्षोल्लास से चढ़ाया गया अतिशयकारी मुनि सुव्रतनाथ भगवान का निर्वाण लाडू
अवागढ़ फ़िरोज़ाबाद ।

कोठी नसिया मंदिर प्रांगण में अतिशयकारी 1008 श्री मुनिसुव्रतनाथ जिनालय में फाल्गुन कृष्ण द्वादशी को बाल ब्रह्मचारी राकेश भाई के सानिध्य में जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा श्री मुनिसुव्रतनाथ विधान एवं निर्वाण लाडू अत्यंत हर्षोल्लास से चढ़ाया गया और राकेश भाई ने निर्वाण लाडू की महत्ता बताते हुए पूजन, विधान की क्रियाएं समझाई। सांय कालीन श्री मुनिसुव्रतनाथ भगवान की भव्य आरती एवं 48 दीपकों से भक्ताम्बर पाठ का आयोजन किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि, मंगलवार को कार्यक्रम का प्रारंभ श्रीमज्जिननेंद्र अभिषेक से परमिल जैन सेठी गौरव जैन, अंकुश जैन बॉबी, तरुण कुमार जैन इलेक्ट्रॉनिक, मेजर जैन द्वारा किया गया। तदुपरान्त तरुण कुमार जैन ने दीप प्रज्वलित एवं रिद्धि सिद्धि यंत्र कलश से अभिषेक यतेन्द्र कुमार जैन पारस जैन ने किया। शान्ति धारा करने का सौभाग्य राजीव कुमार जैन एवं चैतन्य कुमार जैन लालजी परिवार को प्राप्त हुआ। विधान में कलश स्थापना का सौभाग्य श्रीमती आशा जैन, सुमन जैन, सुनीता जैन, पूनम जैन को प्राप्त होने के साथ मंगल कलश का सौभाग्य श्रीमती अपेक्षा जैन एवं मंगल दीपक का सौभाग्य श्रीमती प्रियंका जैन को प्राप्त हुआ। इसी के साथ सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान एवं सम्यक चारित्र लाडू चढ़ाने का सौभाग्य श्रीमती तनु जैन,अंकुर जैन एटा एवं श्रीमती प्रतिभा जैन, तपन जैन को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर तरुण जैन, यतेन्द्र जैन, परमिल जैन सेठी, राजीव जैन, चैतन्य जैन, विशाल जैन, प्रशांत जैन लब्बू, सोहेल जैन, प्रतीक जैन, नमन जैन, अविनाश जैन, राजीव जैन, स्वदेश जैन, अनमोल जैन, सतेंद्र जैन, राहुल जैन, गजेन्द्र जैन, अरुण जैन, प्रशम जैन, पारस जैन, प्रशान्त जैन बल्लू आदि सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने निर्वाण लाडू चढ़ाकर पुण्य का अर्जन किया।
Post Comment