×

बाजपुर नगर के बाहर से निकाला जायें बाईपास

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: बाईपास निर्माण को लोक निर्माण विभाग द्वारा ईदगाह चौराहे से मुंडिया होते हुए नन्दपुर नरका टोपा तक लगाये गये लाल निशानों के विरोध में मुंडिया के वाशिंदों ने चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ की अगुवाई में एसडीएम डाॅ. अमृता शर्मा का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने बाईपास को बाजपुर नगर के बाहर से निकालने की बात कही। उन्होंने कहा कि ईदगाह चौराहे से मुंडिया होते हुए नन्दपुर नरका टोपा तक 40 फुट पर लाल निशान लगाये गये हैं। जिससे तमाम आवास व व्यवसायिक भवन प्रभावित होगें और आम जन को तमाम असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रोड की चौड़ाई पूर्व की भाँति रखे जाने की माँग की है। इस मौके पर सभासद मौ. इमरान, शमशेर अली, सादक हुसैन, निसार अहमद, मुन्ने खां, हामिद खां, अतीक, वसीम, वाजिद अली, विवेक पाण्डेय आदि थे।

Post Comment

You May Have Missed