×

सहकारी समितियां में जीते हुए प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण पत्र नहीं दिए

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर: उधमसिंह नगर: बहुउद्देशी किसान सेवा सहकारी समितियां में हुए चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उनको जीत के प्रमाण पत्र नहीं दिए गए।जिसको लेकर सभी प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा किया।उनसे कहा गया था कि कल तुम्हें प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। आज सुबह चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी जब अपना प्रमाण पत्र लेने के लिए गए तो निर्वाचन अधिकारी शेर सिंह ने कहा हाई कोर्ट नैनीताल के आदेश ने रोक लगा दी गई है।अग्रिम आदेश आने पर ही कार्रवाई की जाएगी। जिसको लेकर जीतने वाले सभी प्रत्याशियों ने आक्रोश व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि जब प्रत्याशियों को जीतने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं देने थे तो चुनाव क्यों कराए गए। कोर्ट को चुनाव रोकने के लिए पहले ही आदेश दे देना चाहिए था।बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समितियां में चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों को डर सता रहा है कि हाईकोर्ट द्वारा चुनाव दोबारा कराने के आदेश दे सकता है। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष महिपाल सिंह यादव ने कहा जब हाई कोर्ट में मामला विचार दिन था तो सरकार को सहकारी समितियां में चुनाव नहीं कराने चाहिए थे यह उन प्रत्याशियों के साथ धोखा किया गया है जब सरकारी समितियां में सभी प्रत्याशी चुनाव जीते हैं उनको प्रमाण पत्र देने चाहिए।हाई कोर्ट के आने वाले आदेश का सभी जीते हुए प्रत्याशियों को बेसब्री से इंतजार है।

Post Comment

You May Have Missed