×

एडीशनल कमिश्नर ने बडौत स्तिथि जीएसटी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ मेरठ जोन जीएसटी अपर कमिश्नर हरीराम ने बडौत व बागपत के जीएसटी कार्यालय का औचक निरक्षण किया अपर कमिश्नर ने व्यापारियों व अधिवक्ताओ के साथ बैठक में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जीएसटी काउंसिल द्वारा अप्रूव्ड योजना के अंतर्गत 2017 से 2020 तक वित्तीय वर्ष के ऐसे मामले जिसमें धारा 73 के अंतर्गत आदेश पारित किये गए तथा सम्मिलित ब्याज व अर्थ दंड को माफ करने की एमनेस्टी स्कीम चलाई जा रही है जिसमें फॉर्म स्वामी द्वारा 31 मार्च तक आदेश में उल्लेखित है मूल कर जमा कर दिया जा सकता है ब्याज व अर्थ दंड माफी के लिए जीएसटी पोर्टल पर SPL o2 प्रार्थना पत्र अपलोड कर दिया जाता है तो पूरा अर्थ दंड व ब्याज माफ कर दिया जायेगा व्यापारियों व अधिवक्ताओं से शीघ्र इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निर्देशित किया व्यापारियों को प्रार्थना पत्र दाखिल करने में आने वाली समस्याओं के विषय में चर्चा की गई एमनेस्टी स्कीम के संबंध में किसी व्यापारी को कोई जानकारी चाहिए तो उपयुक्त राज्य कर बागपत आर0 पी0 चौरसिया 72 350034 53, सहायक आयुक्त राज्य कर शशि प्रकाश, 7235003386, एवं सहायक आयुक्त राज्य कर आशीष माहेश्वरी 7235002166 सहायक आयुक्त कर राज्य असित मिश्रा 7235002854 से इन नंबरों पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है सकते हैं

Post Comment

You May Have Missed