×

तीन लोगों ने पिया ज़हर, एक की हालत गंभीर

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग स्थानों पर थाना मेरापुर के गांव मंगटई निवासी पुष्पेंद्र (23) कम्पिल क्षेत्र के गांव सूरजपुर निवासी हनुमान यादव (24) व नगर से सटे गांव दमदमा निवासी शबाना (35) पत्नी मुज़ीर ने संदिग्ध हालत मे कीटनाशक पदार्थ पी लिया उल्टियां होने पर परिजनों को जानकारी हुई। तीनों के परिजन गंभीर हालत मे सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद पुष्पेंद्र को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Previous post

नगर निगम बन चुका है भ्रष्टाचारियों का अड्डा –अंबेश शर्मा

Next post

सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों ने गृहकर जलकर बकाए पर 12 परसेंट ब्याज रोकने का खूब पीटा ढिंढोरा और अब, 24 परसेंट ब्याज लगाकर कर रहे हैं वसूली- सतेंद्र जैन साेली

Post Comment

You May Have Missed