फिरोजाबाद ।

जे.पी. ताईकमांडो (कराटे) अकेडमी आसफाबाद द्वारा शुक्रवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें, मुख्य अतिथि रामनिवास यादव ने प्रशिक्षित बच्चों को प्रमाणपत्र एवं प्रतियोगिता में जीते मैडल प्रदान करते हुए।

कहा कि, कराटे आत्मरक्षा और मुसीबत में फसे इंसान की मदद करने को आवश्यक है। इस कला के सीखने से हमारा तन, मन स्वस्थ तो रहता ही है साथ ही, आत्मबल भी बढ़ता है परन्तु इसका कभी भी दुरूपयोग व दिखावा नहीं करना चाहिए l

पूर्णमा बघेल, भूपेंद्र शेखावत, कीर्ति सिंह, विवेक कुमार, कांति सिंह कुशवाह, आयुषसिंह, भूपेंद्र राजपूत, मोहित शेखावत, नीरज राजपूत, शिवम् गुप्ता, भावना, अलोककुमार, तरुण कुमार, आकाश व अन्य को प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान करते हुए अपने विचार व्यक्त किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *