पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को तंमचे सहित किया पकड़ा
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ बडौत/दोघट थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी उसी दौरान एक युवक को एक तंमचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने 315 बोर तमंचा व कारतूस सहित बरामद कर लिया। भडल/ दहा मार्ग पर दरोगा बृजेश पुनिया, सुवेन्द्र कुमार के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे भडल गाँव की ओर से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया पुलिस पार्टी को देख कर वापस गाँव की ओर भागने लगा पुलिस को उसपर शक हुआ पुलिस ने घेरा बंदी कर उसे दबोच लिया युवक की तलाशी लेने पर तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम विजय पुत्र पुष्पेंद्र निवासी ग्राम भडल बताया
पुलिस ने आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।
Post Comment