×

कायमगंज मे खरीदारी का जोरो पर, बीजेपी पंप और बड़े टैंक वाली पिचकारियां आकर्षण का केंद्र

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
होली पर्व पर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। रंगों की दुकानों पर खरीददारों की भारी भीड़ देखने को मिली। खासतौर पर बच्चे पिचकारी और रंग-गुलाल खरीदने के लिए उत्साहित नजर आए।
बुधवार को बाजार में स्थित रंग-गुलाल की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान बच्चों के लिए पिचकारियों में त्रिशूल, तलवार, बड़ा टैंक, म्यूजिक गन और बीजेपी पंप की खास मांग रही। बच्चे इन आकर्षक पिचकारियों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे थे और जमकर खरीदारी कर रहे थे। होली पर्व को लेकर नगरवासियों में खासा उत्साह है। महिलाएं गुजिया बनाने में जुटी हैं, जबकि पापड़, मठरी और अन्य खाने-पीने की चीजें पहले ही तैयार कर ली गई हैं।
कायमगंज नगर में 33 और ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 200 स्थानों पर होलिका दहन के स्थान निर्धारित हैं। वहीं कंपिल में 147, शमशाबाद में 175 और नवाबगंज में 186 स्थानों पर होलिका दहन के स्थान चिन्हित है। जहां होलिका दहन हुआ।
नगर के श्यामागेट पर सबसे बड़ी होली रखी गई है, जहां कई मोहल्लों के लोग आखत डालते हैं। बुधवार को एक्सईएन शिवशंकर बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ श्यामागेट पहुंचे और वहां के बिजली तारों का निरीक्षण किया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां आसपास के बिजली तारों की सप्लाई होली के दौरान काट दी जाती है। इस क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। होली के त्योहार को लेकर बाजार में उमंग और उल्लास का माहौल छाया हुआ है।

Post Comment

You May Have Missed