×

जानलेवा हमले के मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

रिपोर्ट सुदेश वर्मा/

बागपत/ खेकड़ा/ सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र की पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, थाने में चिन्टू उर्फ आदित्य पुत्र निरपाल ने लिखित तहरीर देकर अवगत कराया आरोपी सुबाम पुत्र रणजीत, विशु पुत्र सुनील निवासीगण ग्राम हिसावदा थाना सिंघावली अहीर व दो अज्ञात लोगों ने बाइक पर सवार होकर उसकी दुकान पर आकर ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया जिससे वह बाल बाल बचा गया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए वहा से फरार हो गये पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया घटना की विवेचना उप निरिक्षक सोनू कुमार कर रहे थे,पुलिस को मुखबिर में सूचना दी दो युवक सुमित, सुधीर,अवैध असलहों के साथ
अमीननगर सराय मोड़ पर हैं मौके पर पंहुचाई पुलिस ने दो युवकों को एक अवैध तमचे सहित गिरफ्ता कर जेल भेज दिया।

Post Comment

You May Have Missed