×

युवक को रास्ते में रोक कर लाठी डंडों से किया हमला हुआ घायल

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम चकरपुर निवासी राम सिंह पुत्र स्व रामचंद्र ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया मेरा पुत्र वीरेंद्र अपने मौसा चंद्रपाल मौसेरे भाई नितिन पुत्र चंद्रपाल निवासी मसवासी स्वार के साथ संजय कॉलोनी अपने मांमा के घर होली मिलने जा रहा था। मेंन रोड पर अस्पताल के सामने सौराज,सुनील,देशराज पुत्रगण राजकुमार यादव होटल पीछे के निवासी अपने साथ 10-12 अन्य साथियों को धारदार हथियार लाठी डंडों लेकर बोलेरो कार से रास्ते में घेर कर खड़े हो गए। यह गाली गलौच करते हुए लोग मेरे पुत्र वीरेंद्र को पीट रहे थे जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको सीएचसी में भर्ती कराया गया हालत गंभीर चिकित्सकोनी हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित न्याय की गुहार लगाते हुये आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

Previous post

होली पर हुआ परिजनों से विवाद तो युवक ने फांसी का फंदा लगाकर दे दिया जान

Next post

पत्रकारिता की मौत हो सरकार खामोश क्यों अगर पत्रकार सच नही लिखेंगा तो बचा क्या चाटुकारिता और जी हुजूरी क्या लोकतंत्र का चौथा स्तंभ सिर्फ दिखावा है

Post Comment

You May Have Missed