विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गाँधी सभागार में बैठक सम्पन्न
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट गाँधी सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुए कहा कि विधानसभावार कुल स्थापित 1522 मतदेय स्थलों पर अपने दल के बूथ लेविल एजेन्ट की नियुक्ति कर संबधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, कलेक्ट्रेट, कन्नौज में उपलब्ध कराने का कष्ट करें। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जाता है। इस अभियान के अन्तर्गत इस वर्ष अर्हता तिथियों में संशोधन किया गया है जनपद के ऐसे युवा मतदाता जो इस वर्ष दिनांक 01 जनवरी,01 अप्रैल,01 जुलाई व 01 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते है। कहा कि मतदेय स्थल पर नियुक्त बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा घर-घर सत्यापन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचक नामावलियों में पंजीकरण हेतु प्ररूप-6 केवल नए/पहली बार मतदाताओं के पंजीकरण के लिए, प्ररूप-7 वर्तमान मतदाता सूची में सम्मिलित नाम पर आपत्ति/नाम हटाने हेतु, प्ररूप-8 निम्नलिखित 04 उदे्श्य के लिए प्रयुक्त किया जाता है-निवास परिवर्तन, मतदाता सूची की प्रविष्टियों में संशोधन, मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन, दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हाकन हेतु। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अशीष कुमार सिंह सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें ।
Post Comment