डीएम ने राजस्व की प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।



बागपत /जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति के आधार पर प्राप्त रैंकिंग की अद्यतन प्रगति की समीक्षा आज जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कलक्ट्रेट सभागार में की।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि रैंकिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के अधिकारी अपने पोर्टल को प्रतिदिन देखें और प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी तथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व पंकज वर्मा सहित संबंधित एसडीएम व संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post Comment