सुल्तानपुर पट्टी के कोसी क्षेत्र में बिना बिना खनन पट्टे की स्वीकृति के अवैध खनन चल रहा
खनन माफिया को राजस्व विभाग पुलिस प्रशासन का संरक्षण में चल रहा खनन का कार्य



ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में कोसी नदी क्षेत्र बाजार गेट, बक्शी गेट व दीपक गेट सुल्तानपुर पुलिस चौकी व राजस्व टीम द्वारा बिना स्वीकृति खनन पट्टे की आड़ में अवैध खनन कराये जाने के सम्बंध में।आदर्श नगर सुल्तानपुर आदर्श नगर निवासी सलीम अहमद ने एसडीम डॉक्टर अमृता शर्मा को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया सुल्तानपुर पट्टी कोसी नदी क्षेत्र में कई बर्षों से शासन द्वारा स्वीकृत पट्टो के माध्यम से खनन का कार्य चलता है।परन्तु इस वर्ष नदी क्षेत्र में बाजार गेट व बक्शी गेट पर शासन द्वारा कोई पट्टा स्वीकृत नहीं किया गया है। और न ही खनन चुगान की कोई परमिशन है इसके बाबजूद भी स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग की टीम व नदी क्षेत्र में पड़ने वाले खेत मालिको व ट्रांसपोटर की मिली भगत से अवैध खनन, खनन दुलान का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है।जिसमें चौकी सुल्तानपुर पुलिस द्वारा ट्रांसपोटरों व खेत मालिकों से अवैध धन की वसूली कर अवैध खनन को अंजाम दे रहे है। राजस्व विभाग को भी प्रतिदिन लाखों का चूना लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कोशी नदी क्षेत्र में खेत मालिक व खनन कारोबारी अपने खेत में वाटर पम्प लगाकर खनन का चुगान कर रहे है जिससे भूमि का जल स्तर काफी नीचे गिरता जा रहा है।नदी क्षेत्र से लगे गाँव सुल्तानपुर, रामजीवनपुर, मुकन्दपुर, नूरपुर में जल संकट बढ़ता जा रहा है।स्थानीय लोगों द्वारा जब पुलिस से अवैध खनन न कराये जाने की बात कहीं तो पुलिस वालों द्वारा व अन्य लोगों को डरा धमकर यह कहा जाता है कि हम पुलिस वाले है तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते यदि तुम्हारे द्वारा हमारी कहीं भी शिकायत की गयी तो तुम्हे झूठे मुकदमे में फसाकर जेल भेज देगें। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।एसडीम डॉ अमृता शर्मा ने कहा निष्पक्ष जांच कर अवैध खनन करने वालों की के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Post Comment