×

निगम अधिकारियों ने बड़े बकायादारों पर की बड़ी कार्यवाही, 38.36 लाख रुपए की, की राजस्व वसूली……

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । नगरीय क्षेत्रों में चलाए जा रहे गृहकर व जल कर वसूली अभियान के तहत बुधवार को सहायक नगर आयुक्त राम नयन, कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल, कर संग्रहकर्ता राशिद अली एवं ईटीएफ टीम सहित निगम के अधिकारियों द्वारा ₹6 लाख से अधिक का टैक्स बकाया होने पर मौहल्ला हुसैनी में एक मेंस पार्लर सहित नौ दुकानों और मौहल्ला छारबाग में 5 लाख से अधिक का गृहकर -जलकर बकाया होने पर 16 दुकानों पर सील की कार्यवाही करते हुए की गई। जिसमें, 30.14 लाख रुपए गृहकर व जलकर टैक्स एवं 8.05 लाख रुपए जलमूल्य कुल 38.36 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई।

कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल ने समस्त बड़े बकायेदारों से अपील करते हुए कहा है कि, वे सीलिंग की कार्रवाई का इंतजार न करें और सीलिंग से पूर्व बकाया जमा कर अपने जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं और नगर क्षेत्र के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें।

Post Comment

You May Have Missed