राज्य महिला आयोग की सदस्य ने मेडिकल कॉलेज तिर्वा का किया औचक निरीक्षण मरीजों को बेहतर इलाज करने का दिया निर्देश
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार



कन्नौज । मरीजों को बेहतर देखभाल करते हुये पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। सुरक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाये। छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। जनता के हित को देखते हुये जो भी समस्या हमारी संज्ञान में आयेगी उसे तत्काल दूर किया जायेगा। उक्त निर्देश राज्य महिला आयोग उ0प्र0 की सदस्य श्रीमती पुष्पा पाण्डेय ने महिलाओं के चिकित्सीय स्थिति महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति मद्देनजर रखते हुये मेडिकल कालेज तिर्वा, वन स्टाॅप सेंटर कन्नौज तथा कम्पोजिट विद्यालय नगर क्षेत्र कन्नौज व प्राइमरी विद्यालय मकरदंनगर का औचक निरीक्षण करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। राज्य महिला आयोग की सदस्य ने मेडिकल कालेज, तिर्वा में एमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया, जिसमें किसी भी बेड पर डाले गये गद्दों चादर नही थी तथा शौचालय में साफ-सफाई की व्यवस्था भी अत्यन्त खराब पायी गई एंव परिसर में जगह-जगह पर दीवारों पर पान-मसाला खाकर पीक के निशाने पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कालेज को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि बेड पर चादरों को तत्काल बदलवायें तथा शौचालय की प्रतिदिन साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें।
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने प्राथमिक विद्यालय, मंकरदनगर में उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया जिसमें सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए तथा विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति सुबह 10;00 बजे तक दर्ज नही की गयी थी जिस पर उन्होने कडी नराजगी व्यक्त करते हुएं शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिये। उन्होनें निर्देश दिया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही साथ निर्धारित मीनू तथा समय के अनुसार भोजन मुहैया कराया जाए, साथ ही साथ विद्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कम्पोजिट विद्यालय नगर क्षेत्र कन्नौज का निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि लगभग 250 छात्र/छात्राओं को एक ही शिक्षक द्वारा पढाया जा रहा है। शिक्षक द्वारा बताया गया कि अन्य शिक्षिकों की डयूटी अन्य जगह लगी है जिस पर राज्य महिला आयोग की सदस्य ने नराजगी व्यक्त करते हुएं कहा कि यह स्थिति ठीक नही है भविष्य में पुनवृत्ति न की जाये।
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने वन स्टाप सेंटर कन्नौज का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होनें जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा है कि कार्यालय परिसर में प्रतिदिन साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज, जिला प्रोबेशन अधिकारी, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Post Comment