काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह पर शहीद परिजन एवम् स्वतंत्रता सेनानी परिजनों को किया सम्मानित
रिपोर्ट सोनू तिवारी।
बेवर/मैनपुरी।
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के पहले दिन नगर पंचायत बेवर अंतर्गत शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में
शहीद परिजन एवम स्वतंत्रता सेनानी परिजन सम्मानित किए गए।मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री, एसडीएम संध्या शर्मा,क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह एवम् चेयरमैन सरितकांत भाटिया द्वारा परिजनो को सम्मानित किया।
शहीद स्मारक बेवर पर आयोजित कार्यक्रम में काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों को याद किया गया तथा बेवर के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
एसडीएम संध्या शर्मा ने इस मौके पर कहा कि आज़ादी की लड़ाई में शहादत देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने उनके प्रति कृतज्ञता और आभार प्रकट करने, गुमनाम शहीदों को खोजने, उनको चिन्हित करने समुचित सम्मान दिलाने और युवा पीढ़ी को जंग ए आज़ादी के इतिहास में अति महत्वपूर्ण काकोरी ट्रेन एक्शन से अवगत कराने के उद्देश्य से मनाये जा रहे इस समारोह में विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, समाजसेवियों, कलाकारों और जन प्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में आम जनमानस ने हिस्सा लेकर शहीदों को याद किया।वहीं ये भी जाना कि देश की स्वतंत्रता के लिए हमारे महापुरुषों ने कितनी कठिनाइयां झेलीं।
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह के मौके पर काकोरी ट्रेन एक्शन के हीरो पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को नमन किया गया।कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने “काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीद अमर रहे”, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, अश्फ़ाक उल्ला ख़ाँ, ठाकुर रोशन सिंह अमर रहें, “वीर शहीदों का बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान”, “भारत माता की जय” जैसे गगनभेदी नारे लगाए।
विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह का यह आयोजन आने वाली पीढ़ी के लिए एक नई सीख व नई दिशा दिखाने का कार्य करेगी।चेयरमैन सरितकांत गुप्ता ने कहा आज़ादी के आंदोलन के दौरान जो यातनाएं हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने सही और शहीद हुए उनके बारे में जानने का मौक़ा इस आयोजन से मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को आज़ादी के आन्दोलन से अवगत करवाना अत्यंत आवश्यक है। आज़ादी में दी गई क़ुर्बानियो को जानकर युवाओं को आज़ादी की क़ीमत पता चलेगी और इस युवा पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों को याद दिलाने में सहायक होगी।इस मौके पर नगर पंचायत सभासद,कर्मचारी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इनबॉक्स
इन शहीद परिजन तथा स्वतंत्रता सेनानी परिजनों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में नरेंद्र भारद्वाज,विवेक त्रिपाठी,प्रदीप भारद्वाज,राधामोहन दीक्षित,शिवनारायण दीक्षित, उमेश शुक्ला,गोल्डन पाठक,शुभेंदु गुप्ता,अनिल गुप्ता,राजेंद्र आदि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों को सम्मानित किया गया।
Post Comment