हर व्यक्ति का एक ही सपना उसके पास घर हो अपना।
फिरोजाबाद-

जनपद में भी इस योजना को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन कृत संकल्पित दिखाई दे रहा है।
हर व्यक्ति का यह सपना होता है कि उसके पास अपना आवास हो जिससे उसके बच्चे और उसका परिवार सुरक्षित हो सके, साथ ही साथ वह अपने बच्चों की समुचित शिक्षा और दीक्षा प्रदान कर उनको एक सभ्य नागरिक बन सके, शासन द्वारा आम व्यक्ति के इसी सपने को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य किया है। जनपद फिरोजाबाद में भी इस योजना को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन कृत संकल्पित दिखाई दे रहा है।
जिलाधिकारी रमेश रंजन के मार्गदर्शन और मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के नेतृत्व में इस योजना के तहत अब तक 954 आवासों को पूर्ण करा जा चुका है। जबकि, यहां पर 1553 आवासों की स्वीकृति मिली है। अगर हम इसको ब्लॉक वाइज देंखे तो अरांव ब्लॉक में 163 आवास स्वीकृत किए थे। जिसमें, अभी 97 आवास पूर्ण हुए हैं। एका ब्लॉक में कुल 312 आवास स्वीकृत हुए थे। जिसमें, 192 आवास पूर्ण हो चुके हैं। जबकि, ब्लॉक फिरोजाबाद में 301 आवासों का लक्ष्य मिला था और उसमें से 180 आवास पूर्ण हो चुके हैं। जबकि, जसराना में 83 आवास स्वीकृत हुए थे। जिसमें, 55 आवास पूर्ण हो चुके हैं। जबकि, हाथवंत ब्लॉक में 264 आवास स्वीकृत हुए थे। जहां पर 123 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। इसी तरह मदनपुर में कुल 161 आवास मिले थे। जिसमें, 102 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। जबकि, नारखी में 130 आवास के सापेक्ष 95 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। जबकि, शिकोहाबाद में 88 आवासों के सापेक्ष 54 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। वहीं, टूंडला में 51 आवासों के सापेक्ष 46 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं अधिकारी और पंचायत सचिव गंभीरता से कार्य करें। ताकि, शासन के उद्देश्यों को पूरा किया जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा इस काम को केवल सरकारी काम समझ कर न करें। बल्कि, इस कार्य को अपनी जिम्मेदारी समझकर और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर खुशी लाने के लिए करें। साथ ही साथ मुख्य विकास अधिकारी ने भी कहा कि, बरसात का मौसम आने वाला है। इसलिए सभी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी अप्रैल तक इस कार्य को अवश्य पूर्ण कर लें।
Post Comment