आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर एसोसिएशन की ली सदस्यता, प्रभारी सीडीपीओ मुमताज रिजवी के कार्यों पर जताया संतोष
बागपत।

शुक्रवार को आंगनवाड़ी वर्कर्स हेल्पर एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक पिलाना विकासखंड पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उमा चौधरी ने की बैठक को संबोधित करते हुए उमा चौधरी ने बताया हाल ही में महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ द्वारा प्रभारी सीडीपीओ के विरुद्ध निराधार और बेबुनियादी आरोप लगाय जा रहे हैं यह पहली बार नहीं हुआ है पूर्व में भी विकासखंड के तत्कालीन सीडीपीओ शीतल वर्मा के खिलाफ भी इसी संघ द्वारा झूठी शिकायतें की गई थी परंतु कोई ठोस साक्षय नहीं मिल है। उमा चौधरी ने आरोप लगाया कि यह संघ अधिकारियों को अपने कार्य निष्पक्षता और ईमानदारी से करने में बाधा पहुंचती है यदि कोई अधिकारी इनके पक्ष की आंगनवाड़ियों केंद्रों का निरीक्षण करता है तो उनके विरुद्ध झूठे आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन करते हैं और कभी-कभी पैसों की भी मांग तक करते हैं। इनका कार्य अधिकारियों को ब्लैकमेल तक किया जाता है। इन परिस्थितियों से परेशान होकर विकासखंड की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्तायां एवं सहायिकाओं ने आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की सदस्यता ली है प्रभारी सीडीपीओ मुमताज रिजवी के कार्यों पर संतोष जताया है।
इस संबंध में संगठन की ओर से जिलाधिकारी को भी एक ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें उक्त संघ के खिलाफ उचित कार्रवाई की जांच करने की मांग की जाएगी।
बैठक के दौरान कविता ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पा त्यागी अनीता सहयोगिता सुमन अर्चना गीता पदमा शर्मा ममता त्यागी विदुष राजेशआदि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रहे।
Post Comment