×

नेत्रहीन गौवंश कुएं में गिरा, जान जोखिम में डाल गौ रक्षक ने बचाई जान,अब तक गिर चुके हैं 10 गौवंश

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर से सटे चिलौली गांव में एक नेत्रहीन गौवंश कुएं में गिर गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा आयाम के पदाधिकारियों ने बिना देर किए बचाव कार्य शुरू किया।
नगर क्षेत्र से सटे गांव चिलौली में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गांव के एक खुले कुएं में एक नेत्रहीन गौवंश गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा आयाम के पदाधिकारी राणा मनमोहन सिंह राठौड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गौ रक्षक राणा मनमोहन सिंह राठौड़ ने जान की परवाह किए बिना कुएं में उतरकर सांड को बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान कुएं में मौजूद मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे बचाव कार्य कुछ देर के लिए बाधित हो गया। बावजूद इसके, गौ रक्षकों ने हिम्मत नहीं हारी और साड़ को सकुशल बाहर निकाल लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी कुएं में अब तक करीब 10 गौवंश गिर चुके हैं। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने और कुएं को बंद कराने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने एक बार फिर तहसील प्रशासन से कुएं को बंद कराने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। घटना की सूचना पर पहुंचे बीडीओ कायमगंज के निर्देश पर उक्त गौवंश को स्थानीय गौशाला पहुंचाया गया। इस मौके पर प्रभात, बजरंग दल के आकाश, सुमित ठाकुर, राजीव, चंदन, गौरव, प्रिंस राज, विकास आदि लोग मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed