नौकरी के बहाने रूपये ऐंठने वाले युवक को छाता पुलिस ने किया गिरफ्तार
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी




मथुरा / प्रभारी निरीक्षक छाता द्वारा मय पुलिस टीम ने जनपद नौएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के एल्डिगो ग्रीन मीडोज बिल्डींग के पास के सीधे साधे लोगो को नौकरी का झाँसा देकर रुपये ऐंठने वाले एक युवक गौरव कुमार पुत्र दानवीर सिंह निवासी ग्राम अगराई थाना खुर्जा देहात जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 28 वर्ष को जनपद नौएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के एल्डिगो ग्रीन मीडोज बिल्डींग के पास से एक अदद मोबाइल फोन सेमसंग A14 व फोन एक अदद डेबिट कार्ड जो बैंक आफ बडोदा समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा दिया है।


Post Comment